Breaking News

अरे यह कैसी राजनीति, गाली का जबाब गाड़ी से



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। सभी तरह की शाब्दिक मर्यादाओ को तोड़ने वाला जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव अपने परिणाम से कुछ ही घण्टे दूर है । सूत्रों की माने तो 1 बजे तक लगभग 45 सदस्यों ने मतदान कर दिया है । जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट गेट पर ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । इस के लिये लगभग 450 पुलिस के अधिकारी व जवान लगाये गये है । गेट पर ही चेकिंग करने के बाद जिला पंचायत सदस्यों को अंदर जाने दिया जा रहा है । 3 संदिग्ध जिला पंचायत सदस्यों को कोतवाली में बैठाये जाने की भी सूचना सूत्रों के हवाले से मिल रही है, पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है ।

प्रचार के दौरान मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व पूर्व मंत्री नारद राय के खिलाफ जमकर शाब्दिक मर्यादाओं को लांघते हुए हमले किये । बदजुबानी के लिये मशहूर सपा के नेताओ ने इस चुनाव में शालीनता का परिचय दिया जो लोगो के बीच चर्चा का विषय रहा ।चुनाव के दिन पूर्व मंत्री नारद राय द्वारा अपनी अगुवाई में एकसाथ अपने स्कूल की एक बस जिला पंचायत सदस्यों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचना कही गाली की राजनीति का जबान गाड़ी से तो नही दिया गया है । जिन जिला पंचायत सदस्यों को ढूंढने के लिये भाजपा के मंत्री सांसद दिन रात एक किये हुए थे,उनके अपहरण होने की बाते कह रहे थे,को ढूंढ नही पाये । अब अगर नारद राय ने बस पॉलिटिक्स चल कर जबाब दिया है तो यह निश्चित है कि सपा हर स्तर से जीत को पक्की करने के लिये हथकंडे अपना रही है । अब देखना है ऊंट किस करवट बैठता है ।