कल लाइन हाजिर हुए थानेदार का आज हुआ ढोल नगाड़े से स्वागत व विदाई
ए कुमार
बस्ती ।।
कल लाइन हाजिर हुए थानेदार का आज हुआ ढोल नगाड़े से विदाई
गौर थाने के एसओ शमशेर बहादुर सिंह ने की थी ड्यूटी में लापरवाही
शिकायत के बाद एसपी ने एसओ को तत्काल लाइन हाजिर किया था
नामांकन के दौरान भाजपाइयों को पीटने की मिली एसओ गौर को सजा
लाइन हाजिर के बाद आज एसओ की विदाई में निकला जुलूस
गौर बाजार में फूल माला पहन दूल्हे की तरह घूमते नजर आए एसओ
थानेदार के विदाई समारोह में डांस करते हुए पूरे मस्ती के मूड में मशगूल दिखे पुलिस कर्मी।
पुलिस अधीक्षक ने 5 को किया निलंबित
इस प्रकरण के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर एसएचओ शमशेर सिंह समेत 5 को निलंबित कर दिया है ।







