Breaking News

बलिया छोड़ पूरे प्रदेश में चली भाजपा की लहर,जाने कौन कहां से जीता





मधुसूदन सिंह

बलिया/लखनऊ

 उन्नाव में भाजपा की शकुन सिंह बनी जिला पंचायत अध्यक्ष, 28 मत शकुन सिंह को मिले, वही बागी  अरुण सिंह को मिले 22 मत , व 01 मत  इनवैलिड ।

अमेठी

राजेश मसाला जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित


बलिया में सपा के आनंद चौधरी बने जिला पंचायत अध्यक्ष

आनंद को33 व बीजेपी उम्मीदवार सुप्रिया को मिले 23 मत


जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ की अहम सीट पर भाजपा प्रत्याशी



आरती रावत विजयी घोषित ।

भाजपा की आरती रावत को मिले 14 मत व सपा की विजय लक्ष्मी को मिले 11 मत ।

 

कानपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज की


जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर BJP का कब्जा 


भाजपा समर्थित स्वप्निल वरुण की जीत


स्वप्निल वरुण 25 वोट पाकर विजयी

पूर्व मंत्री कमल रानी की बेटी हैं स्वप्निल वरुण

सपा के राजू दिवाकर को मिले मात्र 5 वोट

हरदोई  BJP 65

             SP    06


 हाथरस- जिला पंचायत के परिणाम की हुई घोषणा, बीजेपी की सीमा उपाध्याय अध्यक्ष बनीं, सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, सीमा उपाध्याय को 24 में से 13 वोट मिले, SP-RLD प्रत्याशी शशि चौधरी को 11 वोट मिले।

अमेठी - जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव, BJP समर्थित प्रत्याशी राजेश अग्रहरि जीते, राजेश अग्रहरि 31 वोट पाकर जीते, 4 वोट सपा के शीलम सिंह को मिला।

 बदायूं - जिला पंचायत अध्यक्ष का रिजल्ट घोषित, BJP समर्थिक वर्षा यादव ने जीत दर्ज की, 28 वोट पाकर वर्षा यादव ने जीत दर्ज की, सपा की सुनीता शाक्य को मिले 23 वोट, बीजेपी की वर्षा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष।

 बस्ती में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी के संजय चौधरी ने जीत हासिल की, संजय ने 39 मत पाकर जीत की हासिल, सपा के वीरेंद्र चौधरी को मिले मजह 4 वोट, पहली बार अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा।

 मैनपुरी- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम, BJP की अर्चना भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष, अर्चना भदौरिया जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं।

 हापुड़- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम, BJP की रेखा हूण जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, रेखा हूण को 19 वोटों में से 13 वोट मिले, सपा की रुचि यादव को 6 वोट मिले।

 खीरी-जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के हुए आज मतदान में भाजपा प्रत्याशी विजयी

 फर्रूखाबाद- बीजेपी समर्थित मोनिका यादव ने दर्ज की जीत, सपा प्रत्याशी सुबोध यादव को 6 वोट से हराया, बीजेपी समर्थित मोनिका यादव ने जीत दर्ज की, डीएम ने मोनिका यादव की जीत को घोषणा।

 रामपुर में भाजपा की हुई जीत, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी रे ख्यालीराम ने दर्ज की जीत।

 कौशाम्बी- भाजपा की कल्पना सोनकर चुनाव जीतीं, कल्पना सोनकर जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं, भाजपा की कल्पना सोनकर को 13 वोट मिले, सपा की विजमा दिवाकर को 11 वोट मिले।

मथुरा - जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव, बीजेपी प्रत्याशी किशन सिंह की जीत, किशन सिंह चौधरी को मिले 22 वोट, RLD के राजेंद्र सिकरवार को 11 वोट।

 बिजनौर में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी उम्मीदवार साकेन्द्र प्रताप सिंह जीते, सपा समर्थित प्रत्याशी चरनजीत कौर हारीं, साकेन्द्र सिंह ने 30 वोट पाकर जीत दर्ज की।