Breaking News

आरएसएस विभाग प्रचारक ने वर्चुअल बैठक कर स्वयंसेवको को किया संबोधित

 




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। विश्व योग दिवस के अवसर पर सोमवार को आरएसएस के  विभाग प्रचारक  श्रीप्रकाश जी ने योग किया व समस्त जिला के स्वयंसेवको को वर्चुअल बैठक कर सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक पूज्य डा.केशव बलिराम हेडगेवार जी के पुण्यतिथि पर पुष्प चढ़ाकर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर जिला प्रचारक डॉ आलोक गिरी, आदित्य नारायण, पूर्व जिला योग प्रशिक्षक विनय सिंह, डिम्पल सिंह , रजत गोयल, देवनन्दन आदि  उपस्थित रहे।  उधर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 'जहां होता योग- वहां न जाता रोग' की धारणा को ध्यान में रखते हुए पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंटजेवीयर्स स्कूल के प्रांगण में प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र और वाइस प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने अपने स्टाप के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग किया।


 वही  विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी के प्रांगण में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन समय 7:00 बजे पूर्वान्ह किया गया । टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता ने सभी के योग हमारी प्राकृतिक चिकित्सा की सबसे कारगर पद्धति रही है । केवल मात्र ब्यक्ति के नियमित योग करने से सर्वाधिक रोगों के होने से बचाव किया जा सकता है । योग प्रशिक्षक प्रेम शंकर मिश्र एवं पंकज कुमार मिश्र ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराते योग की बारीकियों को विस्तार से बताया । योगाभ्यास के साथ ही वृक्षारोपण कर शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ प्राकृतिक स्वास्थ्य की कामना की गयी । उक्त कार्यक्रम में हेमंत कुमार मिश्र,प्रेम मिश्र,बिट्टू मिश्र,आनन्द कुमार मिश्र,उमेश,मनोज, सचिन आदि ने काफी सहयोग  किया ।