Breaking News

सिपाही ने युवक को सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या,फैली सनसनी



ए कुमार

लखनऊ ।।

विभूतिखंड में युवक की गोली मारकर हत्या,


बाइक सवार पल सिपाहियों ने वारदातों को दिया अंजाम,


सीतापुर निवासी 34 वर्षीय प्रवीण सिंह के सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत,


लोहिया अस्पताल के आवासीय परिसर के प्रवेश द्वार पर हुई वारदात से इलाके में सनसनी।

2016 बैच के सिपाही आशीष मिश्रा ने कि युवक की गोली मारकर हत्या।


सीतापुर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने ही उतारा मौत के घाट।


मृतक प्रवीण सिंह के पिता सीतापुर मिश्रिख थाने में 302 में मुलजिम है।

फिलहाल ध्रुव सिंह सीतापुर जेल में बंद था। जिसका  किडनी का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है।





302 के मुलजिम ध्रुव सिंह की सुरक्षा में तैनात था सिपाही।


मृतक मिश्रिख थाने में 302 के मुलजिम  ध्रुव सिंह का बेटा प्रवीण सिंह है।


पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के अनुसार अभी हत्या किए जाने का कोई पुख्ता कारण निकल कर सामने नहीं आया।


लखनऊ पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभी पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।


फिलहाल सिपाही से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।


लखनऊ पुलिस ने सीतापुर पुलिस से भी संपर्क किया है।


फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि आखिरकार सिपाही ने प्रवीण सिंह की हत्या क्यों की।


                         अपडेट


लखनऊः लोहिया अस्पताल के गेट पर सिपाही ने युवक को मारी गोली

ए कुमार

लखनऊः सीतापुर में तैनात सिपाही ने बुधवार शाम लोहिया अस्पताल के गेट पर एक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ADCP पूर्वी काशिम आब्दी ने बताया कि बदायूं निवासी सिपाही आशीष की सीतापुर में तैनाती है. वहीं के रहने वाले प्रवीण कुमार से उसकी काफी दिनों से दुश्मनी चल रही थी. प्रवीण अक्सर आशीष के खिलाफ शिकायती पत्र अधिकारियों को भेजता रहता था.


इसे लेकर दोनों में विवाद बढ़ता गया. बुधवार को प्रवीण लोहिया अस्पताल में किसी से मिलने आया था. वह अस्पताल से निकलकर जैसे ही गेट पर पहुंचा पहले से इंतजार कर रहे आशीष ने उस पर पिस्टल से फायर झोंक दिया. सिर में गोली लगते ही प्रवीण जमीन पर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे सिपाही को पीछा करके पकड़ लिया गया है. पूछताछ में अभी तक उसने पुराने विवाद को वारदात की वजह बताई है. पुलिस टीम और जानकारी के लिए उससे पूछताछ कर रही है.