Breaking News

सोनू ने खून देकर महिला की बचाई जान



बलिया: शहर के युवाओं का एक समूह 'संकल्प कोई भूखा न सोए' भूखे को भोजन कराने के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान दे रहा है। यह ग्रुप जिला अस्पताल में आने वाले जरूरतमंदों को खून देकर विकट परिस्थिति में उनकी सहायता कर रहा है। सबसे बड़ी बात कि इस सहायता के पीछे इन युवाओं का एक ही उद्देश्य है 'सेवा'। बिना किसी स्वार्थ के ब्लड बैंक आने वाले जरूरतमंदों को यह ग्रुप ब्लड मुहैया करा रहा है।


इसी क्रम में, शनिवार को विजयीपुर की एक महिला नीतू वर्मा जिला अस्पताल में भर्ती थी। अचानक उसको खून की जरूरत पड़ गयी। इसकी सूचना ग्रुप के सदस्य पूर्व सभासद आदर्श मिश्र 'झब्बू' को मिली। तब उन्होंने अन्य सदस्यों से बातचीत कर आवश्यकता वाले ब्लड ग्रुप का खून मुहैया कराया। सिविल लाइन कॉलोनी निवासी देशदीपक यादव 'सोनू' ने रक्तदान किया। खून मिलने के बाद मरीज के तीमारदार भी काफी खुश हुए और मौके पर मौजूद समूह के सदस्यों के प्रति आभार जताया। इस दौरान कौशल मिश्र, ऋषिकेश पांडेय, रोहित सिंह, आशुतोष सिंह आदि थे।