समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क अपने बयान से पलटे
ए कुमार
संभल ।। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क अपने बयान से पलटे
अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई पेश की, बयान देकर कहा की उन्होंने बी जे पी पर मॉब लीचिंग , लड़कियों को पकड़कर रेप कराने जैसा कोई बयान नहीं दिया।
बल्कि उन्होंने यह बयान दिया था की मुल्क में जिस पार्टी की सरकार होती है,अच्छे कामों के साथ गलतियों के लिए भी सरकार ही जिम्मेदार होती है ।
एसपी सांसद करोना की वैक्सीन के विरोध वाले अपने बयान से भी मुकरे।
बयान देकर कहा उन्होंने करोना की वैक्सीन का विरोध नही किया था।
बल्कि यह बयान दिया था की जरूरत पड़ने पर वैक्सीन लगबाऊंगा ।
उन्होंने यह भी कहा की हम अपने परिवार के लोगो से कहा है की बह स्वास्थ्य विभाग की टीम से बात कर ले, हम अपने आवास पर करोना की वैक्सीन लगवाने को तैयार है।