Breaking News

अमिताभ ठाकुर ने शेयर की जौनपुर पुलिस की वसूली लिस्ट,हर दिन थाने में होती है 3.72 लाख की अवैध वसूली

 



ए कुमार

लखनऊ ।। जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान लोगों की मदद में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ आए दिन उन्हीं जवानों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। दरअसल, रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने जौनपुर जिले में होने वाली रिश्वतखोरी की पोल खोल दी। उनका आरोप है कि जो लिस्ट उन्होंने शेयर की है वो जिले के एक थाने के पुलिसकर्मियों की वसूली लिस्ट है। इस लिस्ट में लिखा हुआ है कि कब किससे कितना पैसा लेना है। पूरी लिस्ट में टोटल 3.72 लाख रुपए वसूल करने की प्लानिंग हैं। एसपी अजय साहनी ने पूरे मामले की जांच का आदेश एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार को दिया है।


जानकारी के मुताबिक, कुछ ही समय पहले रिटायर हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया, जिससे महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल, अमिताभ ठाकुर ने अपने पोस्ट ने लिखा कि "जौनपुर के चंदवक थाने में अवैध वसूली की सूची कहीं से मुझे मिली थी। उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी है।"  उनके इस ट्वीट के बाद से महकमे में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद एसएसपी अजय साहनी ने इस मामले की जांच एएसपी सिटी को सौंप दी गई है। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगीबता दें कि रिटायर्ड आईपीएस द्वारा पोस्ट की गई सूची में बताया गया है कि शराब, गांजा, भांग, असलहा, लकड़ी, बस स्टैंड समेत अन्य अवैध धंधा करने वालों से पुलिस हर महीने पैसा वसूलती है। थाने की हर महीने की अवैध आमदनी करीब 3.72 लाख रुपये है। चंदवक थाने के इलाके में कारोबारियों से 700 रुपये से लेकर 90 हजार तक की वसूली होती है। सबसे अधिक लकड़ी के अवैध कारखाने से हर महीने 90 हजार रुपये की वसूली होती है।  जिस अवैध कारोबारी की जैसी आमदनी है उसी हिसाब से पुलिस ने वसूली के लिए रेट तय किया है।