Breaking News

डॉक्टर प्रभात बंगाली को कूड़ा गाड़ी से श्मसान ले जाना पड़ा अपनी बहन का शव



ए कुमार

शामली ।। कोरोना ने सामाजिक तानाबाना के साथ ही मानवता को भी मार दिया है । एक ऐसे शख्स को जो हमेशा लोगो का दुखदर्द बांटता था,अपनी बहन के शव को कन्धा देने के लिये जब चार लोग भी नही मिले तो नगर पालिका की कूड़ा फेकने वाली गाड़ी से शव को श्मसान ले जाने को मजबूर होना पड़ा ।

यह वाक्या है शामली जनपद के जलालाबाद का,जहां डॉक्टर प्रभात बंगाली जलालाबाद की बहन का कोरोना से निधन हो गया। जब कोई व्यक्ति शव को कन्धा देने के लिये नही आया  तो डॉ बंगाली ने नगर पंचायत जलालाबाद की कूड़ा गाड़ी मंगवा कर अंतिम संस्कार के लिये श्मशान घाट ले गये।