Breaking News

बलिया में चुनाव प्रचार में कोरोना नियमो की धड़ल्ले से उड़ रही है धज्जियां,प्रशासन किंकर्तव्यविमूढ़



बलिया ।। कोरोना महामारी से सर्वाधिक यूपी के दस जिलो में सम्मिलित होने के बावजूद बलिया में कोरोना के प्रति लोगो मे और प्रशासन में लापरवाहियो का दौर जारी है । कोरोना प्रोटोकॉल का न प्रत्याशी पालन कर रहे है, न ही इसको पालन कराने के लिये कही प्रशासन ही तत्पर दिख रहा है । पंचायत चुनाव किसी भी कीमत पर जीतने के लिये प्रत्याशी शराब मुर्गा ,के साथ ही अन्य प्रलोभनों से वोटरों को खूब लुभा रहे है । यही नही अपनी ताकत दिखाने के लिये गांव में सैकड़ो लोगो के साथ बिना अनुमति के जुलूस निकाल रहे है जिसमे नाबालिग बच्चे भी शामिल हो रहे है । इस जुलूस में दो गज की दूरी छोड़िये ,लोग मास्क पहनना भी जरूरी नही समझ रहे है ।

आपको हम ऐसा ही नजारा हनुमानगंज ब्लॉक के गोठहुली ग्राम पंचायत में प्रचार का दिखा रहे है जहां निवर्तमान ग्राम प्रधान जो इस बार भी प्रत्याशी है,कैसे अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे है । बता दे कि सदरे आलम मंटु गोठहुली हनुमानगंज बलिया के निवर्तमान प्रधान है और इस बार भी दमदारी के साथ चुनाव लड़ रहे है । प्रधान जी चुनाव हर हाल में फिर से जीतना चाह रहे है,चाहे पूरा गांव ही कोरोना की चपेट में क्यो न आ जाय । देखिये वीडियो --