Breaking News

निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि को एक पेटी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये शराब बॉटने का कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है। गुरुवार को पुनः सीयर ब्लाक के अहिरौली गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि को खुद की गाड़ी में एक खुली पेटी जिसमे 45 शीशी देशी शराब के साथ भीमपुरा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि शराब किस दुकान से खरीदी गयी है। मालूम हो कि दस अप्रैल को भी एक निवर्तमान प्रधान पुत्र के पास से दस पेटी देशी शराब पकड़ी गयी थी।

   भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि भीमपुरा बाजार से अपने घर जा रहा था। बाजार में किसी कार्यवश वह रुका था उसी समय भीमपुरा पुलिस उसके फोर व्हीलर गाड़ी को चेक करने लगी। पुलिस ने गाड़ी में एक पेटी देशी शराब की बोतल देखी, जो पेटी खुली हुई थी, उसमें पेटी की सभी 45 बोतले वैसे ही रखी हुई थी। पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि को गाड़ी सहित थाने लेकर चली गयी। देशी शराब किस दुकान से खरीदी गयी थी इसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी शिवमिलन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चुनाव को शांति एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के क्रम लगातार छापेमारी की जा रही ताकि प्रत्याशियों द्वारा कोई अनैकित कदम न उठाया जाय। गुरुवार को भी अहिरौली गांव में देशी शराब ले जाया जा रहा था बॉटने के लिए जिसे पकड़ लिया गया है।