Breaking News

बैकुण्ड धाम में प्रवेश निषेध,अब नही हो सकेगी अव्यवस्था की वीडियो वायरल

 


ए कुमार

लखनऊ ।। चिताओं के जलते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद, पहले चारो तरफ से नगर निगम ने बैकुण्ड धाम को ढक दिया था, अब मृत्यु दर को छुपाने के लिए नगर निगम ने बैकुंठ धाम में बिना अनुमति के जाने पर रोक लगा दिया है जिसमें नेगेटिव खबरों का प्रचार प्रसार ना हो पाए। अब प्रशासन की अव्यवस्था को सुव्यवस्था बताकर जोरशोर से गुणगान होगा ।

 भैसाकुंड श्मशान घाट पर सामान्य दिनों अगर अगर बीस शव आ जाते थे तो महापात्र परेशान हो जाते थे और कहते थे कि आज बहुत भीड़ है। सात दिनों से सामान्य शवों के पहुंचने से महापात्र भी आश्चर्यचकित हैंं? वह खुद ही सवाल कर रहे हैं यह कैसे हो रहा है और यह पहली बार देखने को मिल रहा है।कोविड संक्रमित शवों की तरह ही अब नॉन कोविड शवों की संख्या कम नहीं हो रही है। महापात्र राजेंंद्र मिश्र कहते हैं कि अभी तक सामान्य दिनों में 15 से बीस शव ही आते थे। पिछले साल कोरोना काल में तो यह संख्या भी घट गई थी और अधिकांश शव कोविड के विद्युत शव दाह गृह पर ही आते थे, लेकिन इस बार मामला बिगड़ा है। महापात्र का यह सवाल ही इस हकीकत पर भी मुहर लगा रहा है कि कोरोना संक्रमण की जांच न होने और इलाज मिलने के अभाव में भी लोग घरों में दम तोड़ रहे हैं। घर वाले भी नॉन कोविड शव बताकर उनका दाह संस्कार सामान्य श्मशानघाट पर कर रहे हैं। महापात्र कहते हैं कि अधिकांश पर्चे पर लिखकर आ रहा है कि हार्ट अटैक से या सामान्य मौत बता रहे हैं पिछले सात दिनों में चालीस से लेकर 55 तक नॉन कोविड शव आ रहे हैं। 

अव्यवस्था कि कुछ हकीकत देखिये --