Breaking News

नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जागरूक







  विक्की कुमार गुप्ता

बलिया ।। मंगलवार 13 अप्रैल को (JALIANWALA BAGH REMEMBERANCE DAY) के अवसर पर 90 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी के निर्देशन में कुंवर सिंह चौराहा पर वीरवर बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा एवं टी0डी0 कॉलेज चौराहा पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी रामदहीन ओझा जी, गाँधी शहीद पार्क स्थित महात्मा गांधी, कदम चौराहा स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पाण्डेय स्वतंत्रता सेनानी चीतृ पाण्डेय एवं अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम में किये गये अहम योगदान की याद में नुक्कड नाटक, प्लॉग रन (Plog Run) तथा प्लास्टिक कूडे की साफ-सफाई से संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें क्रमशः श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोतर महाविद्यालय, कुंवर सिंह महाविद्यालय टाउन इण्टर कालेज एवं राजकीय इण्टर कालेज बलिया के कुल 150 कैडेट्स 08 पी0आई0 एवं 05 एoएन0ओं0 द्वारा फूल अर्पण की कार्यवाही हुई और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया ।

 प्रतिमा की साफ सफाई के बाद कैडेट्स द्वारा टाउन डिग्री कालेज चौराहा, एनoसी०सी0 तिराहा, तथा कुंवर सिंह चौराहा एवं एन0सी0सी0 आफिस तक रैली निकाल कर लोगों को साफ-सफाइ और No Single Use Plastic को प्रयोग में न लाने के लिए जागरूक किया गया । बलिया जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्र के प्रति किये गये त्याग एवं बलिदान के बारे में जनता को Posters or Banners के द्वारा संबोधित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी, बलिया राजित राम मिश्रा ने कैडेटों को सम्बोधित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया ।