Breaking News

शुरू हो गया महा वैक्सीनेशन अभियान का पंजीकरण,1मई से लगेगा 18 वर्ष से अधिक को टीका



ए कुमार 

लखनऊ ।।   आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 शाम 4 बजे से लिंक Cowin.gov.in  पर 18 वर्ष से ऊपर वालो के लिए 01 मई से लगने वाले वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया है । बिना रजिस्ट्रेशन से किसी को भी वैक्सीन नहीं लग सकेगी। आप सभी रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं ताकि समय से वैक्सीन लग सके ।रजिस्ट्रेशन के अनुसार तय दिनांक और समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

वेबसाइट लिंक:- www.cowin.gov.in

cowin.gov.in या @SetuAarogya ऐप के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

विशेष: उक्त लिंक के अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप, उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक ही मो0 न0 से 4 व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 

सजग रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें ।साबुन से हाथ धुलते रहें, स्वच्छता अपनाएं ।

सभी जन कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।

कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।

दो गज दूरी- मास्क है जरूरी ।