Breaking News

अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर की प्रतिमा,लोगो मे बढ़ा आक्रोश,दूसरी प्रतिमा लगाने के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना




बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। होलिका दहन की रात्रि को अराजक तत्वों ने थाना क्षेत्र के खूंटा गांव में अम्बेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर दिया। जिसको लेकर दलित समाज मे आक्रोश भर गया। लोगों ने प्रतिमा के पास पहुँचकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। हालात बिगड़ते देख क्षेत्राधिकारी रसड़ा और एसडीएम बेल्थरारोड मौके पर पहुंचे। एसडीएम द्वारा नई प्रतिमा को शाम तक लगवाए जाने के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

 थाना क्षेत्र के खूंटा बहोरवां गांव के खूंटा मौजे में होलिका दहन की रात्रि अम्बेडकर की प्रतिमा के दोनों बाहों को छतिग्रस्त कर दिया गया था। ग्रामीणों की माने तो जहां अम्बेडकर प्रतिमा है वह खलिहान की जमीन है उसी स्थान पर बगल में वर्षों से होलिका दहन होता आया है। पुलिस की माने तो होलिका दहन होने के काफी देर तक पुलिस वहां मौजूद रही। सुबह जब बस्ती के लोगों ने अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित देखा तो उनमें आक्रोश बढ़ गया। सूचना पाकर क्षेत्र के अन्य गांवों के दलित नेता भी जुटने लगे। कुछ ही समय में वहाँ लोगों का हुजूम तैयार हो गया। मौके पर पहुचे डायल 112 ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। कुछ समय बाद थाना प्रभारी भी दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर दलित समाज के लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। बात नहीं बनी तो मौके पर एसडीएम बेल्थरारोड सर्वेश यादव और क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण पहुँचकर लोगों को समझाया फिर भी बात नहीं बनी। जब एसडीएम ने शाम तक प्रतिमा लगवाने के आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।