सड़क पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी को महिला सीओ ने जड़ा थप्पड़,वीडियो वायरल...
ए कुमार
अम्बेडकरनगर ।।
इलाके में दो- तीन दिन पहले हुई हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शनकारी कर रहे थे मांग...
मृतक के परिजनों ने किया था रास्ता जाम..
सूत्रों के अनुसार इलाकाई पुलिस नही थी मौके पर मौजूद.
रास्ता जाम की सूचना पर मौके पर पहुँची नई तैनाती पायीं सीओ सिटी रुक्मणी वर्मा ने खोया अपना आपा...
एकत्रित भीड़ को समझाने के दौरान सीओ ने एक युवक को जड़ दिया थप्पड़...
थप्पड़ के बाद उग्र हुए प्रदर्शनकारी, काफी देर बाद स्थिति हुई शांत... महरुआ थाना क्षेत्र का मामला...









