Breaking News

विवाद सुलझाने गये दरोगा की गोली मारकर हत्या

 


ए कुमार

आगरा  ।।


आगरा से बड़ी खबर बदमाशों ने दरोगा की गोली मार कर की हत्या। बदमाश का पीछा कर रहे थे दरोगा. 

पुलिस अधिकारी मौके पर ,खंदौली थाना क्षेत्र का मामला


थाना खंदौली बॉर्डर के गांव नेहर्रा की घटना खेत के विवाद को लेकर चल रही आपसी लड़ाई में आरोपियों ने चलाई पुलिस पर गोली 


खेत में आलू के विवाद को लेकर दो भाइयों की झगड़े की सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव पर आरोपी द्वारा चलाई गई गोली |



आरोपियों की तरफ से चली गोली लगने से सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की हुई मौत |


मौके पर पहुंचे सभी पुलिस के आला अधिकारी |


तहसील खुर्जा जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव ।



प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्मव मदद प्रदान की जाएगी : मुख्यमंत्री 

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद आगरा की घटना में सब इंस्पेक्टर श्री प्रशान्‍्त यादव की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होने घटना में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री जी ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।