Breaking News

लड़की के कटे सिर को बाल पकड़कर ले जाने वाला आरक्षी हुआ निलंबित,आईजी ने माना अमानवीय कृत्य






ए कुमार

हरदोई ।।   पिता द्वारा पुत्री की बहशीपन तरीके से की गयी हत्या के मामलें में मझिला थाने के लापरवाह व अमानवीय तरीके से कटे सिर को ले जाने वाले आरक्षी पर आज गज गिरी है। आरक्षी लड़की के सर को बगैर छिपाये बाल पकड़कर कोतवाली तक ले गया था।जिससे लोगो ने इसको पुलिस के अमानवीय चेहरा कहकर तल्ख टिप्पणी करनी शुरू कर दी थी । आरक्षी द्वारा लड़की नीलम के खुले सर को बाल पकड़कर लटकाकर ले जाते हुए, फोटो वायरल हुई थी और इसको ट्यूट भी किया गया था ।

आरक्षी राहुल बौद्ध की इस हरकत को आईजी लक्ष्मी सिंह ने स्वत: संज्ञान लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की। आईजी ने कहा कि आरक्षी का आचरण मानवीय मूल्यों व पुलिस के प्रोटोकॉल के विपरीत है,जिसके लिए आरक्षी को निलंबित किया गया है। आईजी लक्ष्मी सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हम मानवीय गरिमा,मर्यादा व नारी सम्मान को सर्वोपरि मानते हैं। आरक्षी पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह ने बताया कि एसपी अनुराग वत्स ने उक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।