Breaking News

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : 220 मरीजो का हुआ उपचार,दी गयी निःशुल्क दवाएं










बलिया । विश्व टी बी बीमारी दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के परिसर में  निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डा आनंद कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने  फीता काटकर किया ।इस शिविर में जनपद के ख्यातिलब्ध डा सिद्धांथमणि दूबे ,डा मनोज कुमार सिंह डा अभिशेक गुप्ता,  ने 220  मरीजों का उपचार करते हुए, निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराएं। इस स्वास्थ्य शिविर में पेंट से परेशान मरीजों की संख्या ज्यादा रहीं जिस पर चिकित्सकों ने पानी साफ पीने एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं। चिकित्सकों ने इस शिविर में मौजूद सभी मरीज एवं परिजनों से आग्रह किया कि 60 वर्ष के ऊपर जो भी व्यक्ति इलाज करा रहे हैं ।वह कोराना का टीका भी अवश्य  लगाएं । शिविर  में चिकित्सकों ने क्षयरोग के ,लक्षण, बचाव, उपचार ,के साथ सरकार से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। हरिलाल , मुहम्मदअंसारी आशुतोष पांडे ,आदि लोग मौजूद रहे। इस शिविर का संचालन संतोष तिवारी ने किया।