Breaking News

यूपी का पहला पेपरलेस बजट कल विधान सभा मे होगा पेश,विधानसभा में प्रस्तुत होने से पहले सीएम आवास पर कैबिनेट देगी मंजूरी



 बजट 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' ऐप पर होगा उपलब्ध

 गूगल प्ले स्टोर से किया जा सकेगा डाउनलोड

ए कुमार

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को  10 कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बजट 2021-22 को अंतिम रूप दिया। वित्त मंत्री सोमवार  22 फरवरी 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे विधानसभा में उत्तर प्रदेश का 2021-22 का बजट प्रस्तुत करेंगे।  

विधानसभा में बजट पेश होने से पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कैबिनेट बैठक की बैठक अपने आवास पर सुबह साढ़े नौ बजे बुलायी है । इस बैठक में उत्तर प्रदेश बजट 2021-22 को कैबिनेट की मंजूरी दी जाएगी । मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधान सभा मे बजट पेश करेंगे । पहली बार बजट जहां डिजिटल मोड में प्रस्तुत होगा, तो वही इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन उत्तर प्रदेश व यूपी सरकार के ऐप पर भी देखा जा सकेगा ।

वित्त मंत्री श्री खन्ना ने बताया कि बजट 2021-22 पेपरलेस बजट होगा। बजट 'उत्तर प्रदेश सरकार का बजट' ऐप पर उपलब्ध होगा, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बजट 2021-22 उत्तर प्रदेश सरकार का पहला पेपर लेस बजट होगा।