Breaking News

अबकी बार एक जिले में एक ही दिन होंगे पंचायत चुनाव



ए कुमार

लखनऊ ।। आज राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर सम्बन्धित अधिकारियों संग एक महत्वपूर्ण बैठक की । इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 3 प्रमुख निर्देश दिए --


1- एक जनपद में एक चरण में निर्वाचन कराए जाने को लेकर तैयारियां शुरू की जाएं.


2- निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री, प्रपत्र इत्यादि की उपलब्धता और उनकी खरीद के संबंध में भी जनपदों को निर्देश दिया गया.

3- स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थलों की समीक्षा के बारे में निर्देश दिया गया. मतदान केंद्रों/स्थलों की संवेदनशीलता को जनपद स्तर पर समिति गठित कर समीक्षा करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया.

अभी तक एक जिले में चार चरणों में होते थे चुनाव

बता दें अभी तक पंचायत चुनाव में एक जिले में विकास खंडों में चार चरण में चुनाव कराए जाते थे. लेकिन इस बार आयोग ने पंचायत चुनाव में एक जनपद-एक चरण व्यवस्था लागू करने का निर्णय किया है. निर्णय के अनुसार पूरे जिले में एक ही चरण में चुनाव पूरे करा लिए जाएंगे. इसके तहत हर मंडल के एक से दो जिलों को एक चरण में शामिल किया जाएगा. ताकि पूरे मंडल में चार चरण में चुनाव संपन्न कराए जा सकें।