भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उप्र का इक्कीसवां प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न ,
सुल्तानपुर को स्वर्ण पदक, अयोध्या को रजत पदक मिला
बलिया , प्रतापगढ़ और प्रयागराज को कांस्य पदक
विभिन्न जिलों के 300 से अधिक प्रतिनिधि हुए सम्मानित
प्रयागराज ।। देशभर के मान्य संपादकों पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में कार्यरत एकमात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई का 21 वां प्रांतीय सम्मेलन गत दिवस प्रयागराज वाराणसी राजमार्ग पर स्थित आशीर्वाद पैलेस अंदावां गोल चौराहा झूसी प्रयागराज में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक प्रतिनिधि सम्मानित किये गये ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुनेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस ऐतिहासिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी पूर्व कुलपति काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी चेयरमैन यूपी स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल ने सम्मेलन को संबोधित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में अमर उजाला के पूर्व संपादक प्रभात जी निदेशक संवाद न्यूज़ एजेंसी ने अनलाइन सम्बोधन से जहाँ पत्रकारों को प्रोत्साहित किया वहीं दैनिक लोकमित्र के स्थानीय संपादक कृष्णानंद त्रिपाठी अपने तीन दशक की पत्रकारिता के जीवन में आए उतार चढ़ाव का, सविस्तार वर्णन किया ।
वाराणसी से पधारे वंदे मातरम हिन्दी मासिक पत्रिका के संपादक डॉक्टर राम प्रसाद सिंह ने पत्रकारों एवं पत्रकारिता की दशा और दिशा पर सार्थक चर्चा की ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक संगठन की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के संपादक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने विगत बीस साल की सांगठनिक यात्रा एवं उपलब्धियों की सविस्तार व्याख्या की । प्रयागराज जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री के पी सिंह ने सम्मेलन की अप्रतिम सफलता पर महासंघ के शीर्ष नेतृत्व को बहुत बहुत बधाई दी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ डीआईजी प्रयागराज श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पत्रकारिता के विविध आयामों पर सारगर्भित व्याख्या करते हुए पत्रकारों को राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि आज देश के प्रत्येक नागरिक को पत्रकारिता की समझ स्वयं में उत्पन्न करने की जरूरत है । पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री आशुतोष मिश्रा ने कहा कि निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता समय की मांग है । सुदृढ़ सामाजिक संरचना में चतुर्थ स्तंभ की चुनौतियां बढ़ी हैं जिसे स्वीकार करना प्रत्येक पत्रकारों का दायित्व है । पुलिस अधीक्षक कार्मिक श्री टी एस सिंह ने भी अपनी शुभकामनायें दीं ।
समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अध्यक्ष श्री मथुरा प्रसाद धुरिया एवं प्रांतीय महासचिव श्री सच्चिदानंद मिश्र ने संयुक्त रूप से किया । संचालन प्रांतीय महासचिव शिवाशंकर पाण्डेय ने किया । महासंघ को बहुत कम समय में अपने जनपद में शीर्ष पर ले जाने के लिए सुल्तानपुर जिले को स्वर्ण पदक दिया गया और अयोध्या को रजत पदक मिला । बलिया , प्रतापगढ़ और प्रयागराज को कांस्य पदक प्रदान किया गया ।इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयागराज जनपद की सभी तहसीलों के वरिष्ठ पत्रकार एवं सभी इकाइयों के सदस्य शामिल रहे ।
कई जिला इकाइयों को इस वर्ष उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया । रीवां सतना पन्ना भोपाल सुल्तानपुर प्रतापगढ़ आजमगढ़ बलिया सोनभद्र जौनपुर कौशाम्बी प्रयागराज अंबेडकरनगर अयोध्या चित्रकूट बिजनौर नोएडा मिर्जापुर वाराणसी आदि कई अन्य जनपदों के जिला अध्यक्षों का सारस्वत सम्मान हुआ । इसी अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की वार्षिक संवाददाता डायरी पत्रकार परिचायिका 2021 का प्रतीकात्मक लोकार्पण भी मंचासीन अतिथियों द्वारा हुआ और महासंघ की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के फरवरी 21 अंक का भी विमोचन अतिथियों के कर कमलों से किया गया । इस उल्लेखनीय सम्मेलन में नवगठित जिला इकाई प्रयागराज का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ ।
राष्ट्रीय संरक्षक डा ० बाल कृष्ण पाण्डेय, राष्ट्रीय प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ डाअशोक कुमार मिश्रा ( सुल्तानपुर) ,राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुधीर सिंह राठौर सतना , राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही सुल्तानपुर, राष्ट्रीय संगठन सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता सुल्तानपुर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश पवन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पाण्डेय ,प्रान्तीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश पुरुषोत्तम मिश्रा प्रान्तीय सचिव म प्र राज कुमार बजाज ,प्रान्तीय प्रवक्ता म प्र दिलीप कुमार त्रिपाठी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्रभा शंकर ओझा, अनन्त राम पाण्डेय प्रान्तीय संरक्षक उ प्र सतीश चंद्र मिश्रा मधुर , प्रान्तीय महासचिव मधुसूदन सिंह बलिया , मंडल अध्यक्ष प्रयागराज आलोक त्रिपाठी , अयोध्या मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव आदि मुख्य पदाधिकारियों सहित सभी उपस्थित जिला एवं तहसील अध्यक्ष को शील्ड देकर सम्मानित किया गया जिला इकाई प्रयागराज के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं मुख्य महा सचिव राजेन्द्र सिंह सहित सभी को विशिष्ट सम्मान दिया गया ,जिनके सफल प्रयास से आयोजन हुआ ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश बिहार झारखंड दिल्ली और छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी करके इसे सफल बनाया ।