Breaking News

एसटीएफ ने पकड़े पीएफआई के दो आतंकी,लखनऊ को दहलाने की कोशिश हुई नाकाम




ए कुमार

लख़नऊ ।।

 STF ADG अमिताभ यश और एडीजी LO प्रशांत कुमार का बयान

यूपीएसटीएफ़ ने शातिर अपराधियो को दबोचा

बदमाशो के पास से कई हथियार हुए बरामद

उत्तरप्रदेश के महत्वपूर्ण राजनेताओ को बनाने वाले थे निशाना

पकड़े गए अपराधियो का बांग्लादेश कनेक्शन भी मिला

यूपी एसटीएफ की प्रयागराज में सक्रिय टीम ने लखनऊ से किया अरेस्ट

लखनऊ शहर को बम धमाकों से दहलाने की कोशिश नाकाम

केरल से आये PFI संगठन के दो अभियुक्तगण गिरफ्तार व विस्फोटक बरामद....

इनके पास से डेटोनेटर 4 pan कार्ड और ट्रेबल टिकट हुए बरामद....

घातक हथियार के साथ साथ इन लोगों की मंशा हिंदू संगठनों के बड़े नेताओ को निशाना बनाने वाले थे....

पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए pfi ऐसे लोगों को भर्ती कर रही थी...

बसंत पंचमी के दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर धार्मिक उर सामाजिक द्वेष उत्पन्न करना चाहते थे....

लखनऊ के पिकनिक स्पाट से किया गया गिरफ़्तार....

हाथरस की घटना के वक़्त भी कुछ लोगों  को PFI के गिरफ़्तार किया गया था...

जब की संगठन इस बात से इंकार कर रहा था...

2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है...

भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरमाद हुए है....

गिरफ्तार होने वालों का संबंध अंसल बदुरुदीन ,केरल के रहने वाले है....


पूरी खबर

लखनऊ ।।  ADG (कानून व्यवस्था) उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशांत कुमार ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश की STF ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) नामक आतंकी संगठन से है ।

उन्होंने बताया, ‘इनकी योजना बसंत पंचमी के आसपास कई जगह कार्यक्रमों में धमाका कर कई वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता में आतंक फैलाना था । पिछले लगभग 1 साल में इस संगठन के 123 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने पीएफआई के दो सदस्य केरल के अंसाद बदरुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है , वे अपने नेटवर्क का विस्तार करने की कोशिश कर रहे थे ।

प्रशांत कुमार ने बताया कि फिरोज और बदरुद्दीन को थाना गुडंबा के कुकरैल इलाके से गिरफ्तार किया गया है । ये प्रमुख हिन्दू संगठन के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे । इनके पास से 16 उच्च विफोटक, एक्सप्लोसिव डिवाइस, बैटरी डेटोनेटर, लाल रंग का तार, 32 बोर की पिस्टल, 7 कारतूस, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव, 12 रेलवे टिकट और मेट्रो कार्ड बरामद किए हैं । उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को कुछ लोगों के ट्रैन से आने की सूचना मिली थी और मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया ।

 हाथरस की घटना के बाद भी मथुरा से PFI के कुछ सदस्य गिरफ्तार हुए थे. सादुफ जो इस मामले में वांछित था उसे भी गिरफ्तार किया गया है । हालांकि उस समय ये संगठन किसी भी तरह के अपराध और हिंसा की बात से इनकार कर रहा था, लेकिन उसकी वेबसाइट पर इनके बारे में लिखा है । ये छोटे छोटे ग्रुप बनाकर काम करने की योजना बना रहे थे. बुधवार को PFI का स्थापना दिवस है इसके लिए पूरा अलर्ट रखा है । PFI के ये सदस्य अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए वर्ग विशेष के शारीरिक रूप से मजबूत लोगों का ब्रेन वॉशकर उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देकर धमाका करने के लिए तैयार करने की योजना पर काम कर रहे थे ।






पीएफआई के लोग आतंकवादी संगठन बना कर यूपी के कई  हिन्दू संगठन को निशाना बना रहे है...

इसके लिए सदस्य भी बना रहे है...

11 फरवरी को ट्रेन से आने वाले थे लेकिन नही आये और कुकरैल पुल पर पकड़ा गया है....

बसंत पंचमी पर धमाका करना चाहते थे....

हथियारों का प्रशिक्षण देकर घटना के लिए तैयार करते है....

हिन्दू संगठन को बनाना चाहते निशाना...

11 तारीख को आये थे लखनऊ