आत्मनिर्भर यूपी की भावना के अनुरूप है यह बजट : सीएम योगी
ए कुमार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिये विधानसभा में 55,0270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने टैबलेट के जरिये 55,0270 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए लोककल्याणकारी पेपरलेस बजट के लिए सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। यहा बजट आत्मनिर्भर यूपी की भावना के अनुरूप है ।
मुख्यमंत्री ने अपने सबोधन में कहा कि हर गांव के बिजली, पानी, सड़क और हर हाथ को काम के प्रति यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा। आज से ई-कैबिनेट बैठक की शुरूआत हो गई है। इस बजट का आकार पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 37,410 करोड़ रुपये ज्यादा है। यूपी के नवनिर्माण की संरचना भी इस बजट में निहित है ।