Breaking News

बढ़ते कोरोना केस के कारण सिद्धिविनायक मंदिर में बंद हुआ भक्‍तों का दर्शन के लिये प्रवेश

 



ए कुमार

मुम्बई ।। महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर को भी भक्‍तों के लिए बंद कर दिया गया है. श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्‍ट के अनुसार भक्‍तों के लिए यह रोक 2 मार्च को पड़ने वाली गणेश अंगारकी चतुर्थी के दिन रहेगी. 2 मार्च को मंदिर में किसी भी तरह के ऑफलाइन दर्शन की मंजूरी नहीं दी जाएगी. गणेश अंगारकी चतुर्थी के दिन सिर्फ पहले से जारी हुए क्‍यूआर कोड के जरिये ही सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन करने की अनुमति रहेगी।


बता दें कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में शहर में 1167 मामले सामने आए हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने दी है. पूरे महाराष्ट्र में 8,807 मामले सामने आए हैं।