दर्दनाक हादसा :बस और ट्रक की टक्कर में 14 की मौत, 4 घायल
हैदराबाद ।। आंध्र प्रदेश में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के वेलदुर्ती मंडल स्थित मदारपुर गांव में आज तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने बस की तस्वीर जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई।