राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह महा अभियान के कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह महाअभियान के तहत भीमपुरा खण्ड में ठाकुर जी की कुटी पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। संघ के विभाग प्रचारक के नेतृत्व में शोभा यात्रा व जागरूकता रैली निकालकर लोगों को इस अभियान की जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा अयोध्या में मन्दिर निर्माण के लिए निधि संग्रह महाअभियान समिति बनाकर निधि संग्रह करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरुवार को भीमपुरा खण्ड स्थित ठाकुर जी की कुटी पर संघ विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश के नेतृत्व में कार्यालय का खोला गया। जिसका शुभारंभ श्री श्री 1008 श्री रामसागर दास जी महाराज के द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में आये संघ के सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि श्रीराम मंदिर का निर्माण किसी व्यक्ति विशेष से न कराकर सभी लोगों की श्रद्धा के सहयोग से एकत्रित किये गए धन से किया जाएगा। ताकि मंदिर का श्रीराम के नाम से जानी जाय न कि किसी एक व्यक्ति के नाम से। संघ की टोली ब्लाक, न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत वार बांटी गयी है सबको अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है। धन संग्रह की शुरुआत पन्द्रह जनवरी से एक माह तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए पोलियो अभियान के तर्ज पर नारा दिया कि एक भी घर छुटा तो महाअभियान रहेगा अधूरा। कार्यक्रम में विधायक धनन्जय कन्नौजिया, सूर्य प्रताप सिंह, बिट्टू सिंह, रामशंकर सिंह, अजय सिंह, पप्पू सिंह, धर्मदेव सिंह, शुशील सिंह, मनोज मिश्रा, दशमेंद्र चौहान, दीपक कन्नौजिया, परमेश्वर गुप्ता विपीन मिश्रा, अरविंद सिंह, श्रीनारायण आदि लोग उपस्थित रहे।