Breaking News

ध्रुव कुमार उर्फ कुण्टू सिंह पर अजित सिंह की हत्या का मुकदमा दर्ज,जीयनपुर की मकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त



ए कुमार

आजमगढ़ ।। प्रदेश का टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के ऊपर जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ है वहीं प्रशासन भी आजमगढ़ में गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे के करीब कुंटू सिंह के जीयनपुर के मकान को आधा दर्जन जेसीबी मशीन से जमीन दोष करा दिया प्रशासन की कार्यवाही के दौरान जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे बताया जा रहा है कि ध्रुव कुमार सिंह आजमगढ़ जनपद का कुख्यात अपराधी है और पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या में आरोपी था । इस मुकदमे में 1 हफ्ते के अंदर अजीत सिंह की गवाही होने वाली थी । सर्वेश सिंह के मुकदमे में गवाह मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हत्या होने से प्रशासन के माथे पर पसीना आ रहा है । सर्वेश सिंह के बड़े भाई संतोष सिंह उर्फ दीपू ने बयान जारी करते हुए कहा कि उक्त मुकदमे में मेरी गवाही हो चुकी थी और अजीत सिंह की गवाही होने वाली थी कुंटू सिंह के द्वारा उनके ऊपर गवाही न देने का बराबर दबाव बनाया जा रहा था किंतु अजीत सिंह गवाही देने पर टिक थे जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई मैं और मेरा परिवार इस घटना से भयभीत है प्रशासन से मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की जाए ।