सरकारी योजनाओं की पड़ताल करने पदयात्रा पर निकले मंत्री जी,कई परियोजनाओं का भी किया शिलान्यास
बलिया ।। प्रदेश सरकार के खेल , युवा कल्याण व पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी अपने विधानसभा क्षेत्र फेफना के पद यात्रा के क्रम में आज कुरथियाँ , शेरवा , कचबचिया कला , ब्रम्हणी व ढेकवरा गांवों में सरकारी अमले संग धरातल से रूबरू होते हुए आम आदमी से सरकारी योजनाओं का हाल जाना । केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में बाधा बन रहे कर्मियों की जनता के सामने जमकर क्लास लगाई तथा गंभीर कारवाही की चेतावनी दिया । कहा कि सरकारी योजनाएं हर हॉल में आम जनता तक पहुंचनी चाहिए । कड़ी ठंड व कुहरे के बावजूद प्रातः 6 बजे से पदयात्रा प्रारम्भ हुई जो जनता में उत्साह व चर्चा का विषय रहा । लोगो का कहना था कि काश मंत्री जी ऐसी पद यात्रायें पहले से निकालते रहते तो क्षेत्र का और विकास हो गया होता । देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर यह पद यात्रा भी क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है,अगर ज्ञात हो रही कमियों को दुरुस्त भी कराते जाय मंत्री जी तो ।
इस दौरान अपने प्रस्ताव पर स्वीकृत दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किये । लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 2 करोड़ 18 लाख की लागत की 3 किमी लंबी आसन , कचबचिया , ब्रम्हणी , ढेकवरा , शेरवा मार्ग का शिलान्यास किया । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा 60 लाख की लागत से कुरथियाँ गावँ में निर्मित सड़क का लोकार्पण किया । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कुरथियाँ गावँ को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली 25 लाख की लागत से पुलिया के शिलान्यास किया । 10 लाख की लागत से कचबचिया गावँ में मार्ग का लोकार्पण किया । पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित ग्राम पंचखोरा में पंचायत भवन का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे , जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय , टुनटुन उपाध्याय , मदन राजभर , बृजनाथ सिंह , देवेंद्र गिरी , विजय वर्मा , मैनेजर प्रजापति , वीरबहादुर यादव , अर्जुन सिंह , अंजनी सिंह आदि उपस्थित रहे ।