लड़को से त्रस्त ,सरकारी योजना से खुश वृद्धा का बड़ा ऐलान : अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन करेगी पीएम मोदी के नाम
ए कुमार
मैनपुरी ।। सरकार की योजनाओं से खुश होकर महिला ने अपनी सारी जमीन प्रधानमंत्री मोदी को देने का लिया फैंसला। बच्चों से परेशान 85 वर्षीय वृद्ध महिला ने प्रधानमंत्री को अपनी सारी जमीन देने का फैंसला किया है ।
वृद्धा का कहना है कि जब सरकारी योजनाओं से ही उसका सारा काम चलता है ,उसका गुजारा मोदी की योजनाओं से ही होता है तो यह जमीन भी मैं मोदी जी के ही नाम करती हूं ।
महिला ने बताया कि उसके बच्चे उसको खाना नहीं देते है ।जब मोदी की योजना से ही खाना मिलता है तो अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करूँगी ।
यही नही अपने ऐलान को पूरा करने के लिये महिला जमीन को मोदी के नाम करने के लिये तहसीलपहुंच कर तहसील में वकील को दी जमीन मोदी जी के नाम करने की जानकारी भी दी। यह वृद्ध मैंनपुरी के किशनी क्षेत्र के ग्राम चितायन की रहने वाली है व जिसका नाम बिट्टन देवी है।







