Breaking News

किड्स एवं लेडीज फैशन क्राउन शो रूम का हुआ शुभारंभ




अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।। नगर के  रेलवे स्टेशन रोड स्थित देवेन्द्र प्लाजा में खुले किड्स एवं लेडीज फैशन क्राउन शो रूम का उदघाटन  बुधवार को  प्रदेश के पूर्व कैविनेट मन्त्री  मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर फैशन क्राउन के संचालक मोहम्मद  हबीब अख्तर ने कहा कि  किड्स एवं लेडीज गारमेंट के माध्यम से आमजन को आसानी से अच्छे कपड़े  सभी प्रकार के कम दाम पर  मिल जायेंगे। अन्य जगह नही जाना पड़ेगा। त्योहारों पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट भी मिलेगा। इस मौके पर सपा के पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी , एसएलसी रामसुन्दर निषाद, पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,  सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, यशपाल सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, मतलूब अख्तर, अब्दुल समद, मरगूब अख्तर आदि सहित इस  फैशन शो रूम के सदस्य मौजूद रहे।