Breaking News

युवा कांग्रेस के सदस्यों ने कैंडिल जलाकर पत्रकार रतन सिंह को दी श्रद्धांजलि : पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव बोले- अपराधियो की सुरक्षित जगह यूपी














बलिया ।। भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र यादव जी बलिया पहुंच पत्रकार स्व रतन सिंह जी के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त किये  ।
  केशवचंद्र यादव ने कहा न्याय की लड़ाई में पत्रकार बंधु  रतन जी के परिवार के साथ पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी खड़ी हैं । पत्रकार  रतन सिंह जी की सरेआम हत्या ने योगीराज की कलई खोल दी है । कहा कि चौतरफा अराजकता का साम्राज्य है। अपराधियों की सबसे सुरक्षित जगह उत्तर प्रदेश बन गई है।
 इसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फेफना चौराहा के शहीद चौक पर कैंडिल जलाकर दिवंगत पत्रकार रतन सिंह को श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ,फूलबदन तिवारी ,जैनेंद्रपांडे मिंटू ,सागर सिंह राहुल, रूपेश चौबे ,विवेक ओझा, मकसुद आलम, सूर्यकांत यादव, हरीश कुमार ,विशाल चौरसिया श्री प्रकाश, यश मिश्र बन्टी, अबुल फैज
जिला उपाध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग बलिया ,  जितेन्द्र नाथ राय, सूर्य प्रकाश, सौरभ सिंह के साथ ही सैकड़ो युवा साथी मौजूद थे ।