बच के रहना रे बाबा,बच के रहना रे, क्योकि आज ----कोरोना आया रे
बलिया।। जनपद के लिये खतरे की घण्टी कब की बज चुकी है । अब बच के रहने में ही समझदारी है । क्योंकि जिले में रविवार को 99 नये पॉजिटिव केस मिले है, जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इस तरह जिले में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 3486 हो गई है। वही, मृतक संख्या 38 पहुंच चुकी है। अकेले 16 पॉजिटिव अमडरिया में ही आया है ।








