दुखद खबर : सरयू नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूबे
ए कुमार
मऊ ।।
सरयू नदी में नाव पलटने से 12 लोग डूबे
3 बच्चे सहित 5 लोगो के शव को निकाला गया है ।
शेष 1 की तलाश जारी है ।
बाकी 6 लोग तैर कर निकाल गए ।
यह सभी मऊ जनपद के चक्कीमूसा डोही गाँव के रहने वाले है ।
नाँव से तेलिया कला बाजार करने के लिए आ रहे थे कि उफनाई नदी के बीच धारा में नाँव अनियंत्रित होकर पलट गई।
मऊ के मधुवन में नाव हादसे का मामला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया, हादसे पर सीएम योगी ने संवेदना प्रकट की, अधिकारियों को मौक़े पर पहुंचने के निर्देश, सीएम योगी ने आर्थिक मदद के निर्देश दिए, पीड़ितों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद।
उत्तर प्रदेश CMO सोक ब्यक्त किया।
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मऊ में नाव पलटने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं तथा इस दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।