Breaking News

नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह (विशेष सचिव) ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, चिकित्सको को दिया आवश्यक निर्देश








राजीव कुमार चतुर्वेदी 

सोनवानी बलिया ।।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर शुक्रवार के दिन अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार  व्यवस्था बनाने को कहा।
       क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर नोडल अधिकारी आनंद कुमार सिंह (विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व जनपद नोडल अधिकारी कोविंड-19 ) शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे।उन्होंने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। स्टाफ को आवश्यक सुविधाओं, सफाई व्यवस्था,इमरजेंसी सर्विस व गाइड लाइन के अनुसार ही संबंधित कार्यों को करने के निर्देश दिए। अस्पताल में उपलब्ध बेड की भी जानकारी ली।तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनको मिलने वाली सुविधाओं के विषय मे पूछा। उन्होंने सभी मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के लिए निर्देशित किया। तथा अधीक्षक मुकर्रम अहमद को कहा कि सभी की थर्मल स्क्रिनिग अस्पताल के गेट पर कराये ताकि सभी कर्मचारी व अन्य मरीज सुरक्षित रहे।क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जांच में आये नोडल अधिकारी से मिल कई वर्षों से खाली पड़े महिला चिकित्सक तथा दंत चिकित्सक के पद पर डॉक्टर तथा एक्स रे चालू करने की मांग की ।लेकिन उनके द्वारा बिना उत्तर दिए अपनी गाड़ी में बैठ कर जाने से लोगो को निराशा हाथ लगी।इस मौके पर अधीक्षक डॉ मुकर्रम अहमद,डॉ जगमोहन प्रसाद,डॉ प्रवीण यादव,चीफ फार्मासिस्ट पशुपति नाथ पाण्डेय, फार्मासिस्ट रामप्यारे शर्मा, बीपीएम राकेश सिंह सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।