Breaking News

बलिया में कोरोना विस्फोट ,जाने कितने मिले पॉजिटिव





मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया में रोज कोरोना के रिकार्ड टूट व बन रहे है । आज जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 202 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । आज के पॉजिटिव संख्या को मिला देने पर अबतक बलिया में 1142 मरीज पाये गये है ।
  अब बलिया में 474 कोरोना एक्टिव मरीज है । साथ ही बलिया के 13 लोगो की अब तक कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है । जेल में 160 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है ।