Breaking News

इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे, पर भारत नौजवान क्रांति सभा (गैर राज.) ने किया डॉक्टर लोगो को सम्मानित




रसड़ा बलिया ।। धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर लोगो को, आज सरकारी अस्पताल रसड़ा में इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे पर भारत नौजवान क्रांति सभा(गैर राजनैतिक) द्वारा मिठाई खिलाने के बाद अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया । संगठन के संयोजक जावेद अंसारी "जाम "ने कहा कि आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में लगभग प्रत्येक मनुष्य को डॉक्टर लोगो की जरूरत पड़ती है , रात - दिन, गर्मी - बरसात या धूप हो या बारिश डॉक्टर अपने परिवार के सदस्यों को भी भुला कर जनहित में सेवा करते है । ऐसे लोगो को भी लोग बाद में भूल जाते है । कहा कि हमारा संगठन सदैव जनहित में कार्य करने वालो को सम्मान करता है और आगे भी ऐसा ही कार्य करता रहेगा ।
इस अवसर पर डॉ. अजीजुल हक़ अंसारी, डॉ. एस. एस. रावत,  डॉ. बीपी यादव , डॉ. मुहसिना बेगम, डॉ. ए. के राय, चीफ फार्मासिस्ट शैलेश सिंह ,  लालू जी , फिरोज आलम को अंगवस्त्रम देकर सम्मानीत किया गया । इस अवसर पर संगठन के पिंटू अंसारी, सतीष सिंह , सूर्यकांत यादव , विशाल चौरसिया, मसूद आलम, गुरुदयाल गौतम, नितिन मसीह , अबुजर मेगानी इत्यादि लोग उपस्तिथ रहे ।