नगरा ब्लॉक की 94 ग्राम पंचायतों के लिये खुशखबरी :बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये 2.68 करोड़ की धनराशि आवंटित
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।।जनपद के ब्लाक नगरा के 94 ग्राम पंचायतों के लिए खुशखबरी है। शासन ने 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सामान्य बुनियादी अनुदान की बेसिक ग्रांट की प्रथम किश्त के रूप में 2.68 करोड़ की धनराशि जारी की है। इसको वरीयता के आधार पर सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। इस धनराशि के जारी होने पर जहां प्रधानों की बाछें खिल गईं हैं वहीं बुद्धिजीवी वर्ग इसे प्रधानों के लिए चुनावी गिफ्ट मान रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतरौली करमौता को 4.98 लाख, बरौली को 4.90 लाख, बरवांरत्ती पट्टी को 5.95 लाख, भीमपुरा नं. दो को 4.86 लाख, जमुआंव खामपुर 4.55 लाख, कमरौली 4.50 लाख, कसौंडर 7.48 लाख, खंदवां 4.55 लाख, खरुआंव 5.28 लाख व ताड़ीबड़ागांव को 9.90 लाख की धनराशि जारी की गई है। शासनादेश के अनुसार अब दो सीटर सामुदायिक शौचालय नहीं बनाए जाएंगे। छह सीटर ही शौचालय बनेंगे जहां पर्याप्त भूमि नहीं उपलब्ध होगी वहां पर चार सीटर शौचालय बनेंगे।इन सामुदायिक शौचालयों व पंचायत भवनों के निर्माण पर 50 प्रतिशत 15वें वित्त आयोग की धनराशि से व 50 प्रतिशत धनराशि मनरेगा योजना से खर्च की जाएगी। श्रम का भुगतान मनरेगा योजना से किया जाएगा।