बलिया में कोरोना पेशेंट्स की संख्या फिर पहुंची दहाई में
बलिया ।। शनिवार को 3 कोरोना परशेन्ट्स के निगेटिव होने के बाद घरों को भेजने से जहां एक्टिव मरीजो की संख्या इकाई में हो गयी थी यानी कुल 9 हो गयी थी । लेकिन रविवार को बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के परिखरा में एक पॉजिटिव मरीजी के मिलने से पुनः दहाई पर पहुंच गई है । अब बलिया में एक्टिव मरीजो की संख्या 10 और कुल पाये गये पॉजिटिव मरीजो की संख्या 62 हो गयी है ।
जिले में रविवार को एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया हैं। जिलें में कुल मरीजों की संख्या अब 62 हो गई है। जिले में अब तक कुल 61 पॉजिटिव केस थे। वही पहले से भर्ती 61 में से 52 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। इसकी पुष्टि करते हुए जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ एके मिश्र ने बताया कि नगर सटे परिखरा में एक पॉजिटिव केस मिला है।