बड़ी खबर : पुलिया से नीचे गिरा ट्रैक्टर,पानी मे केवल दिख रहा है ट्रैक्टर का छत,चालक व खलासी का नही है पता
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। बलिया शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित गायत्री मंदिर के पास स्थित कटहर नाला की पुलिया से असंतुलित होकर एक ट्रैक्टर के नीचे गिरकर पानी मे डूबने की सूचना हक़ । ट्रैक्टर की छत का हिस्सा ही दिख रहा है । ड्राइवर,व
खलासी बचे है या ट्रैक्टर के साथ ही डूब गये है, यह ट्रैक्टर को बाहर निकालने के बाद ही पता चल पाएगा ।
बता दे कि भोर में लगभग 3 बजे से ही इस सड़क पर अवैध रूप से मिट्टी व सफेद बालू का खनन करने वालो के ट्रैक्टर चलने लगते है जो बड़ी तेजी के साथ चलते है । प्रत्येक ट्रैक्टर चालक सुबह 8 बजे तक कम से कम 4 बार अवैध रूप से खनन किये हुए मिट्टी या सफेद बालू को गिराने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा देता है । सूत्रों की माने तो सुबह सुबह यहाँ से बालू ले जाने वाली ट्रैक्टरों की संख्या 30 से ऊपर होती है ।
अब देखना है कि इस दुर्घटना के बाद अवैध खनन पर जिला प्रशासन रोक लगाता है या यूंही चलने देता है ?