Breaking News

विद्युत पोल में करंट उतरने से दो दुधरु गायों की हुई दर्दनाक मौत





बेल्थरारोड (बलिया) ।। उभाव थाना क्षेत्र के ममरखापुर गांव में गुरुवार की शाम विद्युत पोल में करंट उतर जाने की वजह से दो दुधारू गाय करंट की चपेट में आ गईं,जिससे मौके पर ही दोनों गायों की मौत हो गई।गाय मालिक ने इसकी सूचना तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह और पशु विभाग के चिकित्सक को दे दिया है।

बताया जाता है कि ममरखापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान जंग बहादुर यादव की दो गाय  खूंटे से बधी हुई थी। खूंटे के पास विद्युत पोल था।विद्युत पोल में अर्थिंग का करंट उतरने की वजह से खूंटे से बंधी गाय विद्युत करंट की जद में आ गई, जिससे उनकी मौत हो गई। गाय की मौत हो जाने से जंग बहादुर यादव को भारी सदमा पहुंचा है। उन्होंने इसकी सूचना पशु विभाग के चिकित्सक और तहसीलदार जितेंद्र सिंह को दे दिया है।