नये थानाध्यक्ष ने संभाली कमान, जनता को दिया सुरक्षा का भरोसा
सीतापुर से ब्यूरो चीफ अजय सिंह की रिपोर्ट
मछरेहटा , सीतापुर ।। पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने जिले की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिले के तीन थानों मे नये निरीक्षक / उपनिरीक्षको की तैनाती की है । इसी क्रम मे मछरेहटा मे तेज तर्रार और कर्मठ व्यक्तित्व वाले अवधेश कुमार यादव को भेजा गया है जिन्होंने अपना चार्ज भी ग्रहण कर लिया है । मीडिया से बातचीत करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता यही होगी कि जनता का पुलिस पर भरोसा कायम हो । गरीब या पीड़ित व्यक्ति थाने में आकर यह लगे कि उसके साथ न्याय हुआ । पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा , दूर दराज के इलाकों मे गश्त बढ़ाई जाएगी । जलालपुर रोड ( थाने के बार्डर पर स्थित पुल ) पर पुलिस पिकेट बनाने के बारे मे उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए हल किया जायेगा यदि आवश्यक हुआ तो पिकेट स्थापित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानो और प्रतिष्ठित व्यक्तियो के सहयोग से भयमुक्त वातावरण बनाया जाएगा तथा दहशतगर्दों और अपराधियो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । साथ ही उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की ।