मंत्री उपेन्द्र तिवारी व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फेफना विधानसभा की दर्जनभर सड़कों का किया शिलान्यास
निर्माण कार्य में समय व गुणवत्ता का रहे विशेष ख्याल: मंत्री
बलिया: खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फेफना विधानसभा में करोड़ों की लागत से बनने वाली करीब दर्जनभर सड़कों का शिलान्यास शनिवार को किया। यह वे सड़कें है जो लंबे समय से जर्जर थी। इस सड़कों के अलावा कुछ गांवों में पुलिया निर्माण का भी शिलान्यास किया गया। कार्य का शुभारंभ करने के बाद मंत्री श्री तिवारी ने साफ कर दिया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ अगर कहीं खिलवाड़ हुआ तो संबंधित इंजीनियर पर बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्माण कार्य लगातार हो। उसकी जो समय सीमा तय है उसमें पूरा भी हो जाना चाहिए। वहीं, सांसद मस्त ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर गांव को सड़क की बेहतरी को प्रतिबद्ध है। आगे आने वाले समय में किसी भी गांव में खराब सड़क नहीं मिलेगी।
इन सड़कों पर काम हुआ शुरू
जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ, उनमें फिरोजपुर-श्रृंगारपुर होते हुए सुजायत तक मार्ग निर्माण,
लक्ष्मणपुर से पिपरा खेल मैदान तक मार्ग निर्माण,
लड्डूपुर में नाले पर पुलिया का निर्माण,
नरही वासुदेवा से लखनुवा महरेव तक मार्ग एवं पुलिया के निर्माण,मर्जी काली स्थान से माधवराव ब्रह्म बाबा स्थान तक के मार्ग निर्माण कार्य शामिल है।
इसके अलावा बलिया-सिकंदरपुर मार्ग से आसन-नूरपुर-तपनी-जनकपुर संपर्क मार्ग,
जनऊपुर हरिजन बस्ती संपर्क मार्ग,
करनई से सोबइबांध तक मार्ग का निर्माण,सोबइबांध नहर से चंदुकी ग्राम तक मार्ग एवं आबादी भाग में सीसी रोड का निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री व सांसद ने किया।
यह सभी सड़कें लंबे समय से खराब चल रही थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मंत्री उपेंद्र तिवारी ने व्यक्तिगत प्रयास कर निर्माण कार्य के लिए धन आवंटन कराया। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ उन्होंने किया।
...तब चितबड़ागांव की दूरी 25 से हो जाएगी 6 किमी
साढ़े चार करोड़ की लागत से फ़िरोज़पुर से श्रृंगारपुर होते हुए चितबड़ागांव को जोड़ने वाली 6 किमी लंबी सड़क के बन जाने से पंचगवाँ से चितबड़ागांव की दूरी 25 किमी के बजाय 6 किमी हो जाएगी। इसी प्रकार नरही क्षेत्र से मरची, बसुदेवां और चितबड़ागांव विभिन्न मार्गों से आपस में जुड़ जाएंगे जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। शिलान्यास के दौरान लोक निर्माण के इंजीनियर साथ थे।