पूर्व सांसद के दो विद्यालयों से चोरों ने उड़ाये समरसेबल पम्प,व टुल्लू पम्प
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। चोरों ने शुक्रवार की रात पूर्व सांसद बब्बन राजभर के गजियापुर स्थित विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर समरसेबुल व टुल्लू खोल ले गए है। इसके पहले भी चोर स्कूल से टुल्लू चुरा कर ले गए थे। पूर्व सांसद ने इसकी सूचना भीमपुरा पुलिस को दे दी है।
पूर्व सांसद ने बताया कि उनके पैतृक गांव गजियापुर में स्थित बुद्धा कान्वेंट स्कूल में पिछली बार चोरी होने के बाद टुल्लू की सेफ्टी के लिए दीवाल खड़ाकर छत ढलवा दिया था। शुक्रवार की रात में चोरों ने छत को हटाकर टुल्लू खोल ले गये है। वही रामरती अम्बेडकर बालिका विद्यालय से भी समरसेबुल खोल ले गए है।