Breaking News

संदिग्ध परिस्थितयो में फांसी पर झूलता मिला युवक का शव


ललन बागी
रसड़ा (बलिया)।।कोतवाली थाना क्षेत्र के अमहर पट्टी दक्षिण सड़ौली गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलता हुआ शव बरामद हुआ है ।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवायी में जुट गयी।

 बताते हैं कि कोतवाल क्षेत्र के दलई तिवारीपुर निवासी शशिकान्त तिवारी 27 पुत्र नगेन्द्र तिवारी अपने बलिया मार्ग सडौली जाने वाले रास्ते में एक कालोनी में नव निर्मित आवास में गुरुवार की सुबह सीढ़ी में लगे पाइप से फंदा में लटकता मिला। बुधवार की शाम से ही घर से लापता रहने पर मृतक का छोटा भाई गौरव तिवारी ढूढते ढूढते अपने नये आवास पर पहुंचा। मकान का शटर उठाकर कर जब सीढ़ी पर अपने भाई शशिकान्त को फंदे पर लटका देखा तो उसकी पैरो तले जमीन ही खिसक गयी। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार अपने कब्जे में ले लिया। शशिकान्त क्यों व किन परिस्थितियों में फांसी लगाया ये पता नही चल सका है। इसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी। कोई संतान नही थी। वह दो भाईयो में सबसे बड़ा था।उसकी पत्नी सोनी तिवारी एवं माता पार्वती तिवारी को रोते बिलखते देख  हर किसी की आँखे नम हो जाती रही।