एसपी ने कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
भूपेन्द्र सिंह
सुलतानपुर।। एसपी शिव हरी मीणा ने कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय , बैरक , मेस , महिला हेल्प डेस्क ,अभिलेखो निरीक्षण कर थाना परिसर व कार्यालय को स्वच्छ गुरु बनाए रखने का निर्देश दिया। एसपी ने लम्बित विवेचनाओ, आईजीआरएस के प्रार्थना पत्रो व थाने पर प्राप्त होनो वाली शिकायतो का का समयबंद्ध रुप से निस्तारण कराने के सम्बंध में कड़े निर्देश दिये गये । इसी दौरान थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत पीआरवी 2849 व 2814 को चेंक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।