Breaking News

पुलिस की लाठी से फटा महिला का सिर,आक्रोशित हुए ग्रामीण,पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा



पुलिस वालों के भागने का वीडियो हो रहा वायरल
ए कुमार
कुशीनगर ।। घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र में ग्रामसभा तिनबरदहा के तुर्कही की है ,जहां  जमीनी विवाद में गाली गलौज और झगड़े को रोकने के लिए पुलिस का लाठी चार्ज करना महंगा पड़ गया। लाठी चार्ज में एक वृद्ध महिला का सर फट गया जिससे गांव वाले आक्रोशित हो गए, और महिलाओं सहित ग्रामीणों ने पहले ईंट से फिर लाठी से हमला कर दिया, जिससे पुलिस जीप के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिस वालो को भागना पड़ा। भागते समय मोटरसाइकिल से आए दो पुलिस कर्मी फंस गए और उनको ग्रामीणों ने लाठी दंडो से पीटकर घायल कर दिया।

पुलिस अधीक्षक की बाइट