Breaking News

हिन्दू युवा वाहिनी ने चीन का पुतला फूंक जताया विरोध







संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। चीन के कायराना हमले से नाराज हिदू युवा वाहिनी के नेता राजीव सिंह चंदेल के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा,भाजयुमो, हियुवा कार्यकर्ताओ, व्यापारियों ने बाजार के हनुमान चौक पर में चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग का पुतला फूंका तथा नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही क्षेत्र के लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया।
           पुतला दहन से पूर्व हियुवा नेता राजीव सिंह चंदेल ने कहा कि देश की रक्षा कर रहे भारतीय जवानों के बलिदान को देश कभी भुला नहीं पाएगा। देश की रक्षा के लिए चाहे जितनी भी कुर्बानियां देनी हो हम युवा हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने लोगो का आह्वान करते हुए कहा कि चीन में बने किसी भी सामानों का उपयोग न करें। कार्यकर्ता बाजार के घोसी मार्ग, बेल्थरा रोड मार्ग, सिकंदरपुर मार्ग सहित सभी  प्रमुख मार्गो पर भ्रमण करने के बाद हनुमान चौक पर पहुंचे और चीन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन किए।पुतला दहन में युवराज सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, मनीष सिंह, अतुल तिवारी, राहुल गिरी,अनुराग तिवारी, अमित गिरी, शम्भु प्रसाद, धीरज पांडेय,उमाशंकर सैनी, गुड्डू पांडेय, प्रिंस सिंह राणा आदि रहे।