कैची व लोहे के रॉड के प्रहार से किया घायल,आरोपी गिरफ्तार
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया) ।। नगर पंचायत के यूनाइटेड क्लब पास स्थित रजाई गद्दे की दुकान के दुकानदार को मंगलवार को किसी बात को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक ने कैंची और लोहे की रॉड से मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया । तथा हमलावर को लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड पर पंकज जायसवाल पुत्र घनश्याम जायसवाल की रजाई गद्दे की दुकान है। मंगलवार शाम नगर निवासी बस स्टेशन सनी गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता किसी बात को लेकर के आपस में उलझ गए और सनी ने पंकज को बड़े ही बेरहमी से लोहे के मीटर से पीट दिया जिससे पंकज के आंख के पास और सर में गंभीर चोट आई आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया । और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची उभाव पुलिस सनी को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर चली गई। बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था मारपीट।