Breaking News

शाम को भी मिले कोरोना पेशेंट,जाने कौन कौन क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट



बलिया ।। बलिया में कोरोना पेशेंट मिलने का सुबह जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह शाम को भी जारी रहा । सुबह शहर से सटे परिखरा में एक मरीज पाया गया था । यह चेन्नई से आया हुआ है और 6 जून से घर पर ही रह रहा था लेकिन घर के अंदर क़वारंटीन नही था । परिवार में सबके साथ व अन्य लोगो के साथ उठना बैठना, इसका बताया जा रहा है । कोरोना सर्विलांस अधिकारी डॉ एके मिश्र ने बताया कि इस मरीज की आज कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया की गई है । कल जितने लोग इस पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे ,उनकी सेम्पलिंग करायी जाएगी ।
   वही शाम 7 बजे 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की रिपोर्ट आ गयी जिससे अब बलिया में एक्टिव कोरोना पेशेंट्स की संख्या 12 हो गयी है । वही अब तक कुल 64 मरीज जांच में मिले है जिनमे से 52 स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गये है । शाम को मिले दोनो पॉजिटिव रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अठीला


व रसड़ा कस्बा के है ।